Facebook Live Kaise Karte hai (फेसबुक लाइव कैसे करते है)


Facebook Live Kaise Karte hai (फेसबुक लाइव कैसे करते है)



अगर आप किसी खास जगह पर जा रहे है और आप अपने दोस्तों को वहा का नजारा दिखना चाहते है, तो आपको Facebook Live करना पड़ेगा जो की आजकल बहुत पॉपुलर हो रहा है. Facebook Live करके आप अपने दोस्तों से बात कर सकते है. आजकल तो बड़े-बड़े सेलिब्रिटी भी Facebook Live करके अपने फोल्लोवेर्स बातचित करते है. अगर आप बाहर घुमने गए हो तो भी आप Facebook Live करके  सारा चीज दिखा सकते हो. तो आइये जानते है Facebook Live कैसे होते है.

Facebook Live Kaise Karte hai (फेसबुक लाइव कैसे करते है)

Facebook Live क्या है


आप Facebook Live के माध्यम से अपने दोस्तों से डायरेक्टली बात कर सकते है या दिखा सकते हो. अगर आप किसी प्रोग्राम के लिए जा रहे हो तो आप Facebook लाइव के मदद से अपने दोस्तों को दिखा सकते हो, जैसा की youtube में लाइव किया जाता है उसी तरह से Facebook Live किया जाता है. Facebook Live करके के लिए आपका इंटरनेट स्पीड हाई होना चाहिए। कैमरा क्वालिटी भी अच्छी होना बहुत जरुरी है. Facebook Live करते समय आप अपने दोस्तों को अच्छी अच्छी चीजे दिखाए, जिसे देखना पसंद करते हो.

निचे दिए गए स्टेप को फ़ॉलो करके आप लाइव कर सकते है. आप अपने मोबाइल या लैपटॉप से Facebook Live कर सकते हो. मोबइल से Facebook Live कैसे जाए, फेसबुक पर लाइव कैसे होते है, यहा पर मैं आपको बताऊंगा की मोबाइल से

Facebook Live कैसे जाए.


:- अपने मोबाइल से Facebook Live जाने के लिए आपको सबसे पहले फेसबुक अप्प खोलना है. (अब आपको जहा पर विडियो photos आप पोस्ट करते है वहा क्लिक करना है)


:- अब यहा पे go live का आप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे-


:- अब go लाइव पर click करने बाद live पेज खुल जायगा होगा. लाइव करने के लिए आप कोई भी कैमरा सेलेक्ट करे.


:-  फेसबूक लाइव चालू होने के बाद आप अपने दोस्तों से बात कर सकते है या विडियो दिखा सकते है.


:- Facebook Live बंद करने के लिए finish पर click करे. आपका Facebook लाइव बंद हो जाएगा आप अपने Facebook Live को डिलीट भी कर सकते हो.

Facebook live करने का यह है आसान तरीका उम्मीद करते है की आपको यह पोस्ट पसंद आइ होगी।

Facebook Live Kaise Karte hai (फेसबुक लाइव कैसे करते है) Facebook Live Kaise Karte hai (फेसबुक लाइव कैसे करते है) Reviewed by JALINDAR ALHAT on February 11, 2019 Rating: 5
Powered by Blogger.