Google Adsense की CPC कैसे बढ़ाये टॉप 5 टिप्स


Google Adsense की CPC कैसे बढ़ाये टॉप 5 टिप्स


Google Adsense की CPC कैसे बढ़ाये Google Adsense  blog से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है. क्योंकि, Google Adsense add पर click करने के पैसे देता है. लेकिन हिंदी blog पर Google Adsense बहुत कम पैसे देता है यानि की CPC बहुत कम रहता है. cpc कम होने के कारण इंडियन ब्लॉगर Google Adsense से अच्छी कमाए नहीं कर पते है. लेकिन Google Adsense cpc इनक्रीस करके Google Adsense से अधिक money earn सकते है. इस artical में हम आपको इसी के बारे में jankari देने वाले है.

Google Adsense की CPC कैसे बढ़ाये टॉप 5 टिप्स
Google Adsense की CPC कैसे बढ़ाये टॉप 5 टिप्स

Google Adsense CPC क्या है?


Google Adsense में CPC का मतलब होता है “Cosr Per Click”. इसका मतलब टोटल कितने click से टोटल कितने MONEY मिलते है. मन लीजिए एक click से $0.8 और इतर 3 click से $1 मिला है तो मतलब आपकी CPC ($0.08 $1.00)/4= $0.27 होगी. (टोटल इनकम)/टोटल click= cpc एक दिन की कुल earning में आपको टोटल click का भाग देना है. वो आपकी Google Adsense cpc होती है.

Google Adsense की CPC कैसे बढ़ाये टॉप 5 टिप्स


Google Adsense की cpc बढ़ाने के लिए आपको इन स्टेप को फॉलो करके आप अपने Google Adsense की cpc बढ़ा सकते हो.

Fraud and Useless Clicks


Google Adsense में Fraud and Useless Clicks से बचे यानि की जब आप अपने दोस्तों या रिलेटिव से click करवाते हो तो यह Fraud and Useless Clicks माना जाता है. Google Adsense इस चीज को पकड़ लेता है. सो आप ऐसा कभी मत करना इस के कारण भी Google Adsense CPC बहुत कम कर देता है.

Always Use Custom Channels


कस्टम चैनल जरुरी है Custom Channels से पता चलता है की आपके किस add की क्या परफॉर्मिशन है मतलब किस add की sCPC, eCPM , CTR कितना है. इस चीज से आपको आईडिया मिलती है और आप Google Adsense को और भी अच्छे से use कर सकते हो

Don’t Use Many Ads

आप अपने पोस्ट पर अगर 3 ऐड यूनिट से ज्यादा ऐड लगते हो तो ये भी आपके कम cpc की वजह हो सकती है. Google Adsense 3 से ज्यादा ऐड देखना अलाव नहीं करता है. हमेशा आप अपने artical कंटेंट के अनुसार ऐड लगाए.

Enable Image and Text Ads

अपने पोस्ट में Image and Text Ads को लगा दे. कुछ लोग Image and Text Ads को पसंद नहीं करते है. वो कहते है, की link add ज्यादा best अच्छी होती है. लेकिन ऐसा नही है.Image and Text Ads से पर क्लिक $0.90 तक cpc मिलता है.

Top Post Title, Content or Keywords

ज्यादा cpc पाने के लिए Post Title, Content or Keywords बहुत जरुरी है. अगर आप 1000 वर्ड का आर्टिकल write करते है तो आपके ब्लॉग के ऊपर ट्रैफिक और earning दोनों बढ़ेंगे.

Google Adsense की CPC कैसे बढ़ाये टॉप 5 टिप्स Google Adsense की CPC कैसे बढ़ाये टॉप 5 टिप्स Reviewed by JALINDAR ALHAT on February 18, 2019 Rating: 5
Powered by Blogger.