DP का फुल फॉर्म क्या है?
DP का फुल फॉर्म क्या है?
हेल्लो दोस्तों, हम सभी
सोशल मीडिया या को जानते है हमारा कोइना कोई दोस्त हमे बलता रहता है की मै ने DP chenge किया या मेरा नया dp kaisa लग रहा है. लेकिन क्या आपको पता है की Instagram, फेसबुक WhatsApp
पर लगाने वाले DP का फुल फॉर्म क्या है? तो आज मैं आपको बताऊंगा
की DP क्या
होता है ? DP का full form क्या होता है ? DP क्या है ?
Facebook या whatsapp
पर हम अकाउंट बनाते समय जो इमेज use करते उसे DP कहते है. DP क्या होता है?
DP का Full Form होता है Display Picture वैसे आसान शब्दों कहा जाये तो Profile image को ही हम DP कहते है. अगर किसी से पुछा जाए की DP का फुल फॉर्म क्या है? है तो बहुत से लोगो का जवाब होगा Desktop Picture जब कि ये गलत फुल फॉर्म है मतलब की DP का Full Form होता है “Display Picture” फेसबुक या किसी भी सोशल मीडिया नेटवर्क के profile
picture को DP क्यों कहा जाता है.
बहुत सारे लोगो का कहना
है की प्रोफाइल पिक्चर और Display Picture में कोई अंतर नहीं है लोगो का कहना कुछ हद तक ठीक भी
है जिस तरह Profile Picture फेसबुक या Whatsapp
पर होता है, जो की अपने असली नेम पर ही होता है जो की Display Picture Messenger Chat के लिए है, जिसमे आप कुछ भी लगा सकते है.
DP लगाने ने क्या
फायदा है? DP Full Form
DP का सबसे बड़ा
फायदा यह की अगर हमें किसी अपरिचित व्यक्ती का message आता है और उसके साथ उस व्यक्ती का DP होता है, तो पहचान का
व्यक्ति होता है तो हम उस व्यक्ति का नाम जान जाते है.
व्हाट्सअप पर DP
कैसे Change करे?
हम आपको
व्हाट्सअप पर DP को Change
करने के Step बताएंगे.
आपको अपनी DP
को Change करने के लिए अपने व्हाट्सअप को खोलना होगा.
उसके बाद आपको तीन डॉट पर click करना है.
उसके बाद आपको
सेटिंग पर click करना है.
click करने के बाद आपको
अपना नेम लिखना है अपना नेम लिखने के बाद आपको आपकी DP पर आपको कैमरे पर click करना है.
उसके बाद आपको
गैलरी मैं जाकर अपनी इमेज सेलेक्ट करनी है और आपको सिर्फ OK पर click करना है. इसी तरह से आपकी DP
Change हो जाएगी.
फेसबुक पर DP
कैसे Change करे?
अब हम बात करेंगे
की फेसबुक पर DP को कैसे Change
करे.
फेसबुक का DP
Change करने के लिए सबसे पहले
आपको फेसबुक खोलना होगा.
उसके बाद आपको
लेफ्ट साइड में एक box दिखाई देगा.
उसके बाद बॉक्स
पर click करे.
अब आपको आपको Update
profile picture का option मिल जायेगा उस पर click करना है.
उसके बाद अपलोड photo
पर click करना है
फिर आपको आपनी
फोटो को सेलेक्ट करना है और आपको सेट पर click करना है
फिर आपकी फोटो
प्रोफाइल पर सेट हो जाएगी.
आजकी इस पोस्ट में हमने आपको DP का फुल
फॉर्म क्या है? DP की फुल Form
बताई है और इसे फेसबुक या व्हाट्सअप पर कैसे उपयोग
करते है? इसके
बारे में हमने आपको बताया है. तो आपको हमारी यह जानकारी पसंद आए तो हमे कमेन्ट
करके जरुर बताए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करे.
DP का फुल फॉर्म क्या है?
Reviewed by JALINDAR ALHAT
on
January 26, 2019
Rating: