Facebook Account को Delete कैसे करे
Facebook Account को Delete कैसे करे
हेल्लो दोस्तों
आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे Facebook
Account को Delete कैसे करे. अगर आपके पास फेसबुक के दो या अधिक
अकाउंट है और आप अपने फेसबुक को डिलीट करना चाहते है तो आपको हम इस पोस्ट में सारी
जानकारी मिलेंगी. सबसे पहले हम ये जान लेना जरुरी है
जब भी आपका नाम
कोई फेसबुक पर search करेगा तो उसको
आपकी profile नही मिलेगी.
आपकी फेसबुक profile
में जितनी भी इमेज और विडियो है वो भी नही
दिखेगे.
आपका फ्रेंड,
chat list में आपका name देख सकता है पर वो आपको message भेज नही सकता और ना ही आपकी profile खोल सकता.
फेसबुक ID डिलीट करने की सबकी अपनी अपनी एक वजह होती है.
Facebook Account को Delete कैसे करे
सबसे पहले setting
पर click करे आपके leftside मै Security लिखा होगा उसपर click
करे.
अब अगले page
पर आपके सामने कुछ विकल्प आएंगे तो आप सबसे
नीचे वाले option पर क्लिक करे जहा
पर Deactivate your account लिखा होगा
अब Deactivate
your account पर click करे और अब अगले पेज पर पहुच जायेंगे आपके सामने
कुछ विकल्प आएंगे जैसे की वो आपसे पूछेगा की आप अपना अकाउंट डिलीट क्यों करना
चाहते हो. तो आप कोइ भी विकल्प सेलेक्ट कर सकते हो उसके बाद आप deactivate वाले बटन पर क्लिक करे.
अब आपके सामने 1
massege आएगा कुछ इस तरह Are
you sure you want to deactivate your account? अब आपको उसी के नीचे "Deactivate Now" बटन दिखेगा उसपर क्लिक करके अपना फेसबुक account
delete कर सकते हो.
अब आपका फेसबुक
अकाउंट डिलीट हो चूका है. एक बात का हमेशा ध्यान रखे की अगर आपने अपनी email
id और password डालकर login करने की कोशिश किया तो आपका अकाउंट दूबारा reactive होगा.
फेसबुक Permanently Delete Kaise Kare
फेसबुक account दुबारा reactive
ना हो उसके लिए आपको कुछ
स्टेप follow करके आप अपना फेसबुक id हमेशा के लिए बन्द कर सकते हो.
आप सबसे पहले fb पर जाकर अपनी gmail id और password डालकर login करे.
जब आप फेसबुक पर login हो जाते हो तो फिर यहा पर क्लिक करे https://web.facebook.com/help/delete_account?_rdr
जब आप इस लिंक पर
click करते हो तो आपके सामने एक massege आयेगा "Delete my account" तो आप Delete my account वाले बटन पर
क्लिक करे.
अब अगले page पर आपकी फेसबुक ID का पासवर्ड डालने को बोलेगा तो आप अपना password डाल दिजिय. फिर आपके सामने कुछ images आएगे जो फेसबुक आपसे question पूछेगा की उदाहरण
के लिए: "Please select
all the images which show a cat" अब आप क्या करे जितनी भी आपको cat
की images दिखाई दे रही है, उसको सेलेक्ट करे और नीचे
जाकर ok वाले बटन पर क्लिक करके continue करे.
अब आप OK बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने 1 और massege आएगा "Permanently
delete account" आपका account delete हो चूका है और अगर आप 14 दिन तक आप फेसबुक लॉग इन
नही करोगे तो आपका अकाउंट permanently
डिलीट हो जायेगा तो आप
क्या करिए फिरसे OK बटन पर click करे.
अब आपके सामने
लास्ट massege आएगा वो कुछ इस तरह है Your account will be deleted on thursday,
24 january 2019 तो आप Confirm deletion पर click
करे.
अब आपके पास और
कोइ मेसेज नही आयेगा. अब आपका फेसबुक Account Delete/Deactivate हो चूका.
फेसबुक अकाउंट डिलीट करने के यह थे 2 आसान तरीके अगर आपका कोइ फ्रेंड है जिसको अपना फेसबुक
अकाउंट डिलीट करना है. तो उनको हमारी यह पोस्ट जरुर शेर करे अगर आपको यह पोस्ट
अच्छा लगा हो तो इसे आप सोशल मीडिया पर शेर जरुर करे.
Facebook Account को Delete कैसे करे
Reviewed by JALINDAR ALHAT
on
January 25, 2019
Rating:
Reviewed by JALINDAR ALHAT
on
January 25, 2019
Rating:
