Blogging se paise kaise kamaye in hindi

Blogging se paise kaise kamaye in hindi

हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की ब्लॉग्गिंग से हम घर बैठे कैसे पैसे कमा सकते है. ब्लॉग्गिंग एक ऐसा जरिया है जिससे हम घर बैठे पैसे कमा सकते है अगर आप ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमाना चाहते है तो ब्लॉग्गिंग करके आप महीने का अच्छा खासा पैसा कमा सकते है. अक्सर हम इन्टरनेट पर सर्च करते रहते है की ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए तो हमारे सामने बहुत सारे रिझल्ट आते है. कोई कहता है app को डाउनलोड करके पैसे कमाए कोई कहता है ad पर click करके पैसे कमाए लेकिन आपको बता दे इनमे से ज्यादातर फेक होते है.

Blogging se paise kaise kamaye in hindi


अगर आपको इन्टरनेट पर रेअल पैसा कमाना चाहते है तो ब्लॉग्गिंग सबसे बेस्ट और आसान तरीका है आपको बता दे ब्लॉग गूगल का प्रोडक्ट है और गूगल दुनिया सबसे बड़ा सर्च इंजन है.

ब्लॉग से पैसे कमाने का तरीका:

हम आपको विस्तार से बताएगे की ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए अब आप Soch रहे होंगे कि क्या अपने BLOG से भी पैसे कमाए जा सकते है तो ये सच है की हम अपने Intrest के साथ साथ अपनी कमाई भी कर सकते है इस के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण बातो का ध्यान रखना अति आवश्यक है फिर हम अपने ब्लॉग से पैसे भी कमा सकते है.
सबसे पहले आप गूगल द्वारा दी गयी service Blogger.com की वेबसाइट पर आप Gmail ID बना ले. उसके बाद Blogger.com पर अपने Account में एक अच्छा सा नाम डाले जो लोगो को याद करने में आसानी हो एक ब्लॉग बना ले.

एक अच्छा ब्लॉग की पहचान इस तरह से की जाती है

आपको सबसे पहले ब्लॉग का Title इतना सरल रखना है की लोगो को इस का naam जल्दी से याद हो जाए और लोगो को सर्च करने में आसानी हो
ब्लॉग का टाइटल हमेशा ब्लॉग से रिलेटेड होना चाहिए यदि हम अच्छे बाते या अच्छी जानकारी या motivational विचार करने वाले अपने विचार शेर करते हो तो हमारा ब्लॉग की Title भी कुछ ऐसा ही हो जिससे लोगो को सर्च करने पर हमारा पोस्ट गूगल सर्च Engine में जल्दी सबसे ऊपर दिखे.
ब्लॉग का सबसे अहम टॉपिक है Copyright कंटेंट यानी जो भी कुछ अपने ब्लॉग पर डाल रहे है या लिख रहे है वो कही से भी Copy नही किया होना चाहिय जो कुछ भी लिखे वो हमारे मन से लिखा हुआ हो
हमारे ब्लॉग का Theme सिंपल रंगो में ही होना चाहिए और ज्यादा Theme का रंग ज्यादा गाढ़ा न हो जो आखो को चुभन दे जिससे आपके Visitor देर तक आपके ब्लॉग पर पढ़ ना सकेंगे.
हम अपने ब्लॉग पर जो कुछ भी पोस्ट कर रहे हो हमारा एक निश्चित Field हो सके जिससे की कोई भी आपका Visitor उससे रिलेटेड सर्च करे तो आपका ब्लॉग भी लोगो को आसानी से दिख सके
हमे हमेशा इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए की हम अपने ब्लॉग में अच्छा कंटेंट लिख रहे है इससे आपके विसिटर बहुत जल्द बढ़ेंगे. हमेशा अपने टॉपिक के रिलेटेड पोस्ट लिखे जिससे की आपके Visitor कभी Confuse नही होंगे. आपका ब्लॉग किस टॉपिक पर आधारित है जिससे की आपके Visitor आपके ब्लॉग को ज्यादा Like करेगे

अगर हम किसी भी विशेष टॉपिक की जानकारी अपने ब्लॉग पर जानकारी दे रहे है तो उससे मिलती हुई सारी पोस्ट हमे अपने ब्लॉग पर लिखना चाहिए जिससे की अगर कोई आपके ब्लॉग पर visit करे तो उसे उस टॉपिक से related पूरी जानकारी मिल जाए तो वो आपका visitor आपके ब्लॉग पर बार बार आना पसंद करेगा.

हम जो कुछ भी अपने ब्लॉग पर पोस्ट करे वो आसान और सरल शब्दों में होना जरुरी है जिससे की Visitor को पढने में आसानी हो और अगर ब्लॉग पर कोई भी बात ज्यादा घुमा फ़िराकर कर रहे हो तो Visitor को आपके पोस्ट पढकर भी समझ में नही आयेगा तो वह दोबारा आपके ब्लॉग पर Visit नही करेगा.
अपने ब्लॉग में पोस्ट के अनुसार image का भी उपयोग करना चाहिए जिससे की आपके visitor को इमेज देखने से अच्छा Feel हो और इमेज देखने से उसका पोस्ट पढने में मन भी लगा रहे. आप इमेज डालते समय किसी का इमेज कॉपी न करे और हमेशा अपने ब्लॉग के पोस्ट कोई भी Image उपयोग कर रहे है तो वह उस पोस्ट के अनुरूप हो और इमेज का साइज़ ज्यादा हैवी न हो. अगर इमेज को इन्टरनेट पर Load होने मी ज्यादा समय लगेगा तो आपका Visitor आपके पोस्ट को बीच में छोड़कर चला जायेंगा.
ब्लॉग में जब हम कुछ भी लिखते है तो हमे Comment बॉक्स के जरिये लोगो से जुड़े रहना चाहिए और कमेंट के reply भी करते रहना चाहिए जिससे की आपके visitor अच्छा feel करते है
जब भी हम ब्लॉग चला रहे है तो हमे अपने अंदर हमेशा सेवा भाव रखना बहुत जरुरी है हम ब्लॉग इसी लिए बनाते है की लोगो को अपने विचारो द्वारा प्रभावित कर सके और ज्यादा से ज्यादा लोगो के बीच में अपने विचारो share कर सके.
Blogging se paise kaise kamaye in hindi Blogging se paise kaise kamaye in hindi Reviewed by JALINDAR ALHAT on January 24, 2019 Rating: 5
Powered by Blogger.