मोबाइल में IMEI नंबर क्या होता है
मोबाइल में IMEI नंबर क्या होता है
हेल्लो दोस्तों
आजकी इस पोस्ट में हम आपको IMEI नंबर के बारे में
बताएंगे, IMEI नंबर क्या होता
है, कैसे काम करता है यह सारी
जानकारी आज की इस पोस्ट देखेंगे. आजकल हर एक इंसान के पास मोबइल है चाहे सस्ता या
मंहगा, ब्रांडेड या चायनीज,
टैबलेट या स्मार्ट इन सब मोबाइल में एक चीज है
जो कॉमन होती है वो है IMEI नंबर, क्या होता है यह IMEI नंबर। यह मोबइल में क्यों होता है? और यह क्या काम करता है? आईए जानते है -
क्या होता है IMEI
नंबर?
IMEI यह इंटरनेशनल
मोबाइल इक्वेपमेंट आईडेंटिटी होता है हिंदी में (अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल उपकरण
पहचान) है. यह हर प्रकार के मोबाइल और टैबलेट मोडेम या जिस भी मोबाइल उपकरण में
सिम का GSM और CDMA नेटवर्क का प्रयोग किया जाता है उस डिवाइस की
एक यूनिक पहचान (IMEI) होती है. जो 15
अंकों की होती है जिसमें MOBILE उपकरण के मॉडल और सीरीयल नंबर के बारे में
सूचना होती है. इसका प्रयोग डिवाइस को पहचानने के लिए किया जाता है. जिससे CALL
की जाती है या फिर रिसीव की जाती है या सिम का
प्रयोग कर इंटरनेट उपयोग किया जाता है.
अपने मोबाइल का IMEI
नंबर कैसे पता करें?
हर SIM स्लॉट का अलग-अलग IMEI नंबर होता है, अगर आप SINGLE सिम मोबाइल USE
कर रहे है तो आपका एक IMEI नंबर होगा ओर अगर DUAL सिम USE करते है तो दो IMEI
नंबर होगें IMEI नंबर पता करना बहुत आसान है. अपने MOBILE से यूएसएसडी कोड नंबर *#06# डायल करे आपको आपका IMEI नंबर दिखाई देगा इसके अलावा आपके फोन के बॉक्स
और बिल दोनों पर IMEI नंबर लिखा होता
है अगर आपने नया फोन लिया है तो इस संभाल के रखें। IMEI नंबर बहुत जरुरी होता है।
क्यों जरूरी होता है IMEI नंबर :
मोबाइल गुम हो
जाने पर या चोरी हो जाने की स्थिति में IMEI नंबर से ही आपके MOBILE को खोजा जा सकता है या उसके LOCATION का पता किया जा सकता है. इतना ही नही सारी जानकारी भी
प्राप्त की जा सकती है कि उसमें कोनसी कंपनी के सिम का प्रयोग किया जा रहा है यह SIM
किसके नाम पर है, यह कोनसे शहर में है इसका भी पता किया जा सकता है. अगर आपका
मोबइल चोरी हो जाता है तो थाने में FIR दर्ज कराते वक्त आपको IMEI नंबर की भी
जानकारी भी देनी होती है. इसीके आधार पर पुलिस आपके फोन का पता लगा सकती है.
आपको हमारी यह जानकारी कैसी लगी हमे कमेंट करके जरुर
बताए और अधिक जानकारी पढने के लिए आप हमारे साथ जुड़ सकते है.
मोबाइल में IMEI नंबर क्या होता है
Reviewed by JALINDAR ALHAT
on
February 02, 2019
Rating: