whatsapp को फेस लॉक कैसे लगाए
whatsapp को फेस लॉक कैसे
लगाए
हेल्लो दोस्तों,
आज की इस पोस्ट में हम आपको whatsapp को फेस लॉक कैसे लगाए इस बारे में जानकारी
बताएंगे. अगर आपके whatsapp में कुछ Private
डेटा है और आप उस डेटा को secure रखना चाहते है यानि की दूसरे व्यक्ती को ओ डेटा
दिखाना नही चाहते. तो आप हमारी इस पोस्ट
को फ़ॉलो कर सकती है. आपने WhatsApp
Messages और इनको Secure यानि की दूसरे किसी व्यक्ति से बचाने के लिए
अलग-अलग तरह के मोबइल security App का प्रयोग किया होगा. जैसे की पासवर्ड , Fingerprint etc. इस सारे तरीको से अपने WhatsApp Message , विडियो या Photos को Secure
रख पाते है. लेकिन
दोस्तों यह सारे पुराने तरीके है. ऐसे में यहा पर हम एक और New तरीका लेकर आए है जिसकी मदद से आप WhatsApp Security feature 'WhatsApp Face Lock/Unlock' के बारे में जानकारी पा सकेंगे।
अगर आपको नहीं
पता है की WhatsApp पर फेस लॉक कैसे लगाए? तो आप इस Tips को करके यहाँ बताए गए तरीक़े से अपने WhatsApp को secure
रख सकते है.
whatsapp फेस लॉक क्या
होता है?
अब तक आपने बहुत
सारे लॉक देखे होंगे जैसे की पैटर्न लॉक, seure लॉक या पासवर्ड ऐसे बहुत सारे लॉक आपने use करे होंगे. लेकिन यह एक नया लॉक है whatsapp
फेस लॉक इस समय मोबइल का trending
security feature है. वैसे तो यह कोई नई Security
system नही है लेकिन अब से iPhone
X में fingerprint को बदल कर फेस लॉक का Use किया गया तब यह बहुत लोकप्रिय हो गया है. अब फेस लॉक का use
बहुत सारे लोग करते है.
मोबइल में नये
नये feature लोग बहुत पसंद
करते है जैसा की Users fingerprint लॉक से bore
हो गए है और अब user को नये मोबइल Security feature चाहिए. इसमें फेस लॉक सबसे trending feature है. और यह बहुत जबरस्त feature है.
फेस लॉक में हम
अपने चेहरे से मोबइल को लॉक या Unlock कर सकते है बहुत से मोबइल में फेस लॉक का system दिया गया है, लेकिन वह फ़ास्ट और reliable नही है. बहुत कम
मोबइल है जिनमे फेस लॉक फ़ास्ट काम करता है. ex- iphone और Samsung
Oppo का Find X
Phone, मोबाइल में फेस लॉक iphone
x की तरह देखने को मिलता है.
whatsapp को फेस लॉक कैसे
लगाए?
अब हर नए मोबाइल
में फेस लॉक system दिया होता है
लेकिन हम उस का उपयोग करके केवल मोबाइल लॉक कर सकते है. किसी App या फाइल को लॉक नहीं कर सकते है ऐसे में हमे
किसी दूसरे app का उपयोग करना
होगा लेकिन इस में एक प्रॉब्लम है. हम सभी Third-party फेस लॉक App का उपयोग नही कर
सकते है. क्योकि, इस में से
ज्यादातर Apps सही से काम नही
करते है या फिर जल्दी अनलॉक नही करते है. हमने WhatsApp फेस लॉक App category के बहुत से Apps को use किया उसके बाद मुझे एक Best
whatsapp फेस लॉक App मिला जो बहुत जबरदस्त है.
उस App का नाम है, "AppLock face
Recognition" और यह app Google
Play Store पर मौजूद है. इस App
का उपयोग करके हम किसी भी मोबइल में WhatApp
फेस लॉक enable कर सकते है और अपने डेटा को safe रख सकते है.
यह app बहुत अच्छा काम करता है, अभी तक मैंने जितने भी फेस लॉक App देखे होंगे वो सभी बहुत Slow काम करते है और बहुत सारे app से ऐसा होता है की वह फेस से Unlock भी नहीं कर पते है. लेकिन यह "AppLock Face
Recognition" App ऐसा नही है.
यह app केवल आपका चेहरा देखते ही मोबइल को अनलॉक कर
देता है, इससे आप समझ गए होंगे की
यह App कितना fast है. इस App को WhatsApp फेस लॉक की तरह
उपयोग करने के लिए, इन Tips फ़ॉलो करे.
फेस लॉक App
Play Store पर मौजूद है, हमें जरुरत है इसे अपने मोबइल में Install करने का और उसके बाद हम इसका Setup कर सकते है
इस App को उपयोग करने से पहले हमें कुछ Setting को बदलने की
जरुरत होती है और इसमें फेस लॉक तयार करना
होता है.
:- सबसे पहले App
को ओपन करे और Terms & condition
allow करे.
:- अब हम इस App
का उपयोग किस लिए करना चाहते है. तो यहाँ पर
हमें Select करना होगा अनलॉक My
App Option.
:- अब हमारे
सामने App को उपयोग करने के लिए कुछ Guidelines का Button मिलेगा यह से WhatsApp फेस लॉक के functionality के बारे में
जानकारी हासिल कर सकते है यहा पर हमें Skip Option पर click करना है.
:- यह पर अपना
लॉक Security तयार करना होगा,
इसके लिए अपना फेस recognize करना होगा साथ में कुछ वर्ड बोलने होंगे ताकि यह आपके फेस के activity को सही समझ सके.
:- WhatsApp फेस लॉक Set करने के बाद जरुरत है एक Recovery पासवर्ड Set करने की, अगर किसी वजह से
हमारा फेस अनलॉक काम नही कर पाए तो हम इसके मदद से अपने WhatsApp को खोल सके. recovery पासवर्ड set करने के लिए हमें 3
विकल्प मिलते है.
Pattern
PIN
Password
:- Recovery लॉक setup करने के बाद हमे एक और activity करना होगा ताकि WhatsApp फेस लॉक Successfully Setup हो सके हमें Button पर क्लिक करना होगा और Android सेटिंग में जाना होगा.
:- सेटिंग में जाने के बाद WhatsApp फेस लॉक Application को access कर देना होगा ताकि वह हमारे मोबइल का security manage कर सके और हमारे लॉक system सही से काम कर सके.
:- जब हम इस feature
को enable करते है, हमारे whatsapp फेस लॉक feature enable हो जाता है और हम
मोबइल के WhatsApp को ही नहीं बल्कि सारे App पर चाहे lock add कर सकते है.
whatsapp को फेस लॉक कैसे लगाए
Reviewed by JALINDAR ALHAT
on
February 04, 2019
Rating: