Amazon Prime kya hai, पूरी जानकारी ( In Hindi )


Amazon Prime kya hai, पूरी जानकारी ( In Hindi )


हेल्लो दोस्तों, कैसे है आप उम्मीद करते है की आप अच्छे होंगे. आज की इस पोस्ट में हम Amazon Prime के बारे में पूरी जानकारी बताएंगे. Amazon Prime क्या है? कैसे काम करता है? यह सारी जानकारी हम आज की इस पोस्ट में देखेंगे. हमारे भारत में ऑनलाइन शॉपिंग बाज़ार में प्रतिस्पर्धा का दौर चल रहा है, Amazon, स्नैपडील और Flipakart के साथ साथ कई अन्य shopping वेबसाइट बाज़ार नए प्रोडक्ट और पैसे का निवेश कर रही है। लेकिन Amazon अपने विश्व स्तरीय अनुभव और बड़े निवेश से customer के बीच तेज़ी से अपना बढ़ा रहा है, इसलिए Amazon ने Amazon Prime” service लॉंच करके अपने customer को और बड़ी खुसखबरी दी है। Amazon Prime क्या क्या फायदे है. सबसे पहले में आपको बता दू की जो Amazon Prime ये Amazon की service है, जो की ये एक Paid service है। जिसको Amazon के ग्राहकों के लिए बनाया गया है.

Amazon Prime kya hai,


हम आपको बता दे की "Amazon Prime" Amazon.in की एक premium सर्विस है. अमेज़न Prime के साथ जुड़ने के लिए सबसे पहले subscription लेना होता है. Subscription लेने के बाद जो भी प्रोडक्ट आप Amazon Prime के अंदर खरीदेंगे तो आपको कोई भी Shipping Charge या Delivery Charge नही देना पड़ेगा यह सर्विस अमेरिका (US) में पहले से ही उपलब्ध है और वहां के लोगों में "Amazon Prime" बहुत ही पसंद है.

ऑनलाइन Product खरीददारी में सबसे अधिक भूमिका भारत निभाता है. Amazon भारत में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है. इसके अलावे भारत में और भी कई सारे e-commerce वेबसाइट है जिनके माध्यम से ऑनलाइन Product खरीददारी की जा सकती है जैसे कि Snapdeal, Flipkart इत्यादि.

Amazon Prime | क्या है ऐमज़ान प्राइम - What Is Amazon Prime In Hindi



जैसा की आप जानते होने Amazon.com यह एक Big इ-कॉमर्स Website है और इस में बहुत सारे Product आसानी से मिलते है. Amazon.com यह दुनिया का सबसे बड़ा इ-कॉमर्स ऑनलाईन शॉपिंग Portel है.  Amazon का हर देश खुद का Office है. क्योंकि, यह एक Worldwild इ-कॉमर्स Online ऑनलाइन पोर्टल है जहा कस्टमर अपनी शिकायत और सुझाव सीधे अमेज़न में साझा कर सकते है और अपनी Problem को सॉल्व कर सकते है. Amazon का Customer Care अपने Customer से भारत की किसी भी भाषा में बात कर सकता है, क्योंकि amazon में अलग-अलग भाषा वाले लाखो लोग काम करते है.

Amazon Prime Kya है - What Is Amazon Prime In Hindi


आपको बता दे जब आप किसी भी online website से कोई भी Product खरीदते है तो वो वेबसाइट/कंपनी उस Product के Price के आलावा आपसे Shipping Charge भी लेता है क्योंकि, उस Product को आप तक पहुचाने के लिए कुछ खर्च होता है. तो वो वेबसाइट Shipping Charges के रूप में आपसे लेता है.

जैसा की मान लीजिए आप Amazon से बार-बार कोई Product खरीदते है तो आपको उस प्रोडक्ट के लिए बार-बार शिपिंग चार्जेज देना पड़ेगा. इसका अर्थ है कि आप जितनी बार कोई भी Product Amazon से खरीदेंगे आपको उतनी बार शिपिंग चार्जेज अलग से देना होगा.

अमेज़न प्राइम एक Amazon की ही सर्विस है जिसको भारत में 2016 में लाया गया है. अगर आप Amazon Prime के साथ जुड़ जाते है तो आपको Amazon पर कभी भी Shipping Charge नही देना पड़ेगा. क्योंकि, Amazon प्राइम को इसलिए बनाया गया है की कम मार्जन पर शोपिंग करने वाले कस्टमर को 499 /- रूपए की कम खरीददारी पर customer को 30 /- से 40 /- रूपए तक का Shipping Charge देना पड़ता है. अगर आप एक अमेज़न प्राइम Member है, तो आपको किसी भी Product पर Shipping charge नही देना पड़ेगा. और आपको Amazon prime एक shopping को Free डिलीवरी सर्विस करवाती है. अब आप समझ गए होगे की Amazon Prime क्या होता है. आपको एक बात और ध्यान में रखनी होगी कि "Amazon prime" के अन्दर वही प्रोडक्ट होगा जिस पर Prime Sign होगा तभी आप प्राइम member ship की सुविधा का लाभ उठा सकते है।
आपके मन में ये सवाल आया होगा की हम कैसे पता करे की जो प्रोडक्ट उन्होंने select किया है वो अमेज़न प्राइम के अन्दर आता है या नही? तो इसका सीधा सा जवाब ये है की अमेज़न में जो भी प्रोडक्ट amazon prime के अंदर आता होगा उस प्रोडक्ट में prime का logo होगा और आप आसानी से जान पाएंगे की, यह प्रोडक्ट amazon prime के अंदर से ही choose कर रहे है.

Amazon Prime के फायदे क्या है? - Benefits of Amazon Prime in Hindi


:- फ़ास्ट Delivery amazon के प्रोडक्ट को एक दिन या दो दिन के समय में फ़ास्ट और फ्री delivery में पा सकते है अमेज़न प्राइम के पहले customer को फ़ास्ट delivery चाहिए होता था लेकिन प्रोडक्ट आने में बहुत समय लगता था. उसके लिए customers को प्रोडक्ट का amount के साथ साथ extra चार्जेस भी देना पड़ता था मगर अब आप अमेज़न प्राइम में subscribe करके उसके member बन जायेंगे तो आपने जो भी प्रोडक्ट खरीदा है उसके साथ extra चार्जेस नहीं देने पड़ेंगे और प्रोडक्ट भी आपके पास समय से फ्री delivery के साथ पहुँच जायेगा.

:-  फ्री डिलीवरी पाने के लिए कोई भी minimum value नही है जैसे की मन लीजिए कोई भी प्रोडक्ट choose करते है जिसका कीमत है Rs 500 /- से कम है तो उसके लिए Rs 40 /- या फिर से उससे ज्यादा extra पैसे देना पड़ता है, अगर उसकी कीमत Rs 500 /- से अधिक हो तो वो हमें फ्री delivery में मिल जाता है आप मन के चलो की आप Amazon Prime member है, तो आपको कोई भी extra charge नही देने पड़ेंगे फिर चाहे आप 50 /- रुपये का सामन ही क्यूँ ना खरीदे. इस का मतलब आपके सभी product आपको फ्री delivery और समय पर मिल जाएगे.

:- Amazon Prime लेने के बाद आप Amazon के प्राइम विडियो को free में देख सकते है, Amazon पर आने वाले Lightning डील किसी भी सामान्य यूजर से आधा घंटा पहले एक्सेस कर सकते है. आप Scheduled Delivery free में कर सकते है. Scheduled Delivery में आप कोई भी Product अपने दोस्त को किसी फिक्स date पर भेज सकते है मानलो आप अपने दोस्तों को उसके बर्थडे पर गिफ्ट भेजना चाहते हो, तो आप Scheduled delivery का ऑप्शन select करके shopping करेंगे तो जिस दिन वो product आप अपने दोस्त के पास भेजना चाहते है उसी दिन वो प्रोडक्ट उसके पास पहुंच जाएगा.

Amazon Prime Member कैसे बनें? - How to Get  Amazon Prime in Hindi

अमेज़न में प्राइम member बनने के लिए आपको सबसे पहले amazon.in जाना होगा. अमेज़न के logo के निचे Try Prime लिखा होगा. वहा क्लिक करे, वहां जाकर आपको अपने अमेज़न account से login करे बस उसके बाद 60 दिनों के लिए बिना कुछ pay किए प्राइम के member बन जाएगे उसके बाद अगर आपको इस सर्विस को जारी रखना है, तो आप subscription प्राइस pay कर सकते है.

क्या Amazon Prime फ्री है?

Amazon Prime free नही है, Amazon Prime के लिए आपको एक बार इसका subscripation Charge देना होगा - अगर आप - 499 /- रूपये देकर Amazon Prime ले लेते है, तो इसके बाद 1 Year तक आप Amazon से कोई भी Prime Product बिना Delivery charge के खरीद सकते है.

Amazon Prime Video क्या है ? - What Is Amazon Prime Video in Hindi

Amazon Prime का सबसे अच्छा और बेहतरीन Feature है Amazon Prime Video इसके माध्यम से आप अमेज़न के Prime Video को Free में देख सकते है. Amazon Prime Video  में बहुत सारे Video पहले से उपलब्ध है और बहुत सारे Video को डेली अपडेट किया जा जाता है. जिसमे Film, टीवी Show, कॉमेडी और भी बहुत सारे Video उपलब्ध है.
तो देर किस बात की जल्द से जल्द Amazon Prime में subscribe करे और किसी भी Products पर फ्री डिलीवरी पाइए.
अगर आपको हमारी यह जानकारी पसंद आए तो हमे कमेंट करके जरुर बताए और अधिक जानकारी पाने के लिए आप हमारे साथ जुड़ सकते है.

Amazon Prime kya hai, पूरी जानकारी ( In Hindi ) Amazon Prime kya hai, पूरी जानकारी ( In Hindi ) Reviewed by JALINDAR ALHAT on February 05, 2019 Rating: 5
Powered by Blogger.