एक मोबइल में Dual Whatsapp कैसे चलाए - dual whatsapp

एक मोबइल में Dual Whatsapp कैसे चलाए - dual whatsapp


Dual Whatsapp - हेल्लो दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की एक मोबाइल में Dual Whatsapp कैसी चलाए, आज के तारीक में सभी स्मार्ट फोन में हम दो सिम लगते है और हम एक whatsapp चलते है, लेकिन आज हम आपको Dual Whatsapp चलने का तरीका बताएंगे. अगर आप अपना पर्सनल नंबर लोगों के बिच शेयर करना नही चाहते है और अपने फॅमिली और reletive के साथ ही शेयर करना पसंद करते है, तो यह ट्रिक आपके बहुत काम आने वाली है.

एक मोबइल में Dual Whatsapp कैसे चलाए
Dual Whatsapp


Dual Whatsapp चलाने के लिए सबसे आपके मोबइल में दो number हो जरुरी है हमारे मोबइल में already एक whasapp active होना चाहिए और हमारा मोबइल दो सिम वाला यानि डबल सिम का होना चाहिए जिस पर अलग अलग दो नंबर हो.

अब सबसे पहले अपने मोबइल को wi-fi या इंटरनेट data से connect कर लीजिए जब आपके स्मार्टफोन में internet connection जुड़ जायेगा तो आप अपने playstore में जाए और वहा पे लिखे Parellel Space फिर आपके सामने Parellel Space के नाम से एप ओपन हो जाएगा फिर आपको Download और install कर लेना है.

जब app इंस्टाल हो जायेगा तो अब आप Parellel Space को ओपन करने से पहले एक option दिखेगा होगा ऐड App और एक option show होगा Control Center जिसके द्वारा सेटिंग Related Option Show होगा अब Add app option पर click करे फिर आपके मोबइल में जितने भी सोशल मीडिया से Related app होगे वो सारे Show होंगे अब आप Whasapp App select करे और Parellel Space में Add कर ले. अब आपका dual number के लिए Whasapp ready होगा. जैसे हमने अपने पहले Whatsup में अपना नंबर active किया वैसे ही अब Parellel Space में ऐड Whasapp के जरिये आप अपना दूसरा number registeration प्रकिया पूरी कर ले. अब आपका Dual Whatsapp Ready है अब आप Dual Whatsapp पे कुछ भी शेयर कर सकते है. अब यह आपके उपर डिपेंड करता है की किसको कौन सा मोबाइल नंबर देना है.

Dual WhatsApp - Application के फीचर्स:


:- इस Application के लिए आपको अपने फोन को रूट करने की जरूरत नही है.

:- यह Application बिल्कुल व्हाट्सअप की तरह ही है.

:- यह Application WhatsApp की तरह ही फास्ट वर्क करता है.

:- इस Application का मेटेरियल डिजाइन भी बहुत अच्छा है.

:- इस Application में आप last Seen को भी Hide कर सकते है.

:- इस Application में Blue Tick typing चैट और ग्रुप को भी Hide कर सकते है.

:- इस Application में आप अपने message को तारीक और Time के बिना भी copy कर सकते है.

:- इस Application में आप ज्यादा साइज़ की फाइल शेयर कर सकते है इसके लिए कोई limit नही है.

:- इस Application में आप custom आइकॉन बना सकते है.

:- इस Application के अंदर calling फीचर भी दिए हुए है जिससे आप call भी कर सकते है.

Dual Whats App के फायदे:


:- Dual WhatsApp का सबसे बड़ा फायदा यह है कि एक ही मोबाइल में दो नंबर पर WhatsApp एक साथ चला सकते है.

:- आप Dual WhatsApp चलाने के लिए दूसरा मोबाइल खरीदने की जरुरत नही पड़ेगी.

:- Dual WhatsApp चला कर आपको दूसरे मोबाइल खरीदने के पैसे बच जाएंगे.

:- Dual WhatsApp चला कर आप अपने प्राइवेट नंबर को दूसरे को देने से बच सकते है.

इस पोस्ट के माध्यम से बताया गया है की, एक मोबइल में Dual Whatsapp कैसे चलाए - dual whatsapp यह जानकारी आपको कैसी लगी हमे निचे कमेंट करके जरुर बताए.
एक मोबइल में Dual Whatsapp कैसे चलाए - dual whatsapp एक मोबइल में Dual Whatsapp कैसे चलाए - dual whatsapp Reviewed by JALINDAR ALHAT on February 06, 2019 Rating: 5
Powered by Blogger.