Facebook Group क्या है, Facebook Group कैसे बनाते है

Facebook Group क्या है, Facebook Group कैसे बनाते है



हेल्लो दोस्तों, आज की इस पोस्ट हम आपको बताएंगे की Facebook group क्या है, Facebook group कैसे बनाते है. Facebook सोशल नेटवर्क में सबसे ज्यादा use होने वाली नेटवर्क है. आजकल हर इंसान फेसबुक चलाना पसंद करता है. Facebook पर अपने दोस्तों के साथ मेसेज करना, फोटो शेयर करना, विडियो शेयर करना यह सारी चीज हम Facebook के माध्यम से कर सकते है.
आज हम देखेंगे की हम अपने दोस्तों का facebook पर group कैसे बना सकते है. और Facebook Group से संबधित कुछ बाते भी जानेंगे.


Facebook Group क्या है, Facebook Group कैसे बनाते है

Facebook Group क्या है ?



Facebook Group क्या है ? जैसे की whatsapp ग्रुप होता है उसी तरह से Facebook Group होता है, जिसमे लोग जुडकर एक कम्युनिटी बनते है. Facebook ग्रुप में हर member पोस्ट कर सकता है. किसी भी टॉपिक पर बात कर सकते है. आप अपने सारे दोस्तों को जुड़ा सकते है. Facebook group में हम एक दुसरे की help कर सकते है.

Facebook Group कोनसे टॉपिक पर बनाए ?


Facebook Group किसी भी टॉपिक पर बना सकते है.
Online Shopping के बारे में बना सकते है, उसमे उसके बारे में बात कर सकते है.
किसी Product के बारे में बना सकते है, उसमे उसके बारे में बात कर सकते है.
अगर आप कॉलेज स्टूडेंट है, तो study के बारे में बना सकते है.

Facebook पेज और Facebook Group में क्या अंतर है ?


Facebook पेज किसी एक चीज के लिए होता है, जिसे लोग लाइक करते है, जैसा की Facebook Group में सभी लोग पोस्ट कर सकते है और किसी टॉपिक पर बात भी कर सकते है.
पेज को Privte नही बना सकते, उसकी पोस्ट सब देख सकते, जबकि Facebook Group को Private भी बना सकते.
पेज पर sirf Admin पोस्ट डाल सकता है, Group में सभी पोस्ट डाल सकते है.
किसी ek Product बारे में बताना है तो उसके लिए page बनाया जाता है. पर अगर किसी टॉपिक के बात करनी होतो उसके लिए Facebook Group बनाया जाता है.


Facebook Group कैसे बनाए ?


Facebook Group बनाने के लिए आपको कुछ स्टेप फ़ॉलो करनी होंगी.

:- Facebook में login करे.

:- अब होम पेज में जाए, राईट साइड में आप देखेंगे की Groups का option दिया है.


:- अब आपके सामने Groups की List आ जाएँगी जो आपने बनाया है या आप उनमे ऐड है.

:- अब आपके सामने एक पॉपअप विंडो खुलेगी.

  उसमे आपने Group का नाम डाले जो आप बनाना
 चाहते है. और अपने दोस्तों को ऐड करे. (kam से kam दो दोस्तो को add करना जरुरी है)
 Privecy में आप कैसा Group चाहते है उसको Select करे. Last में Create के बटन पर click करे.

:- अब आपके Group के लिए कोई भी icon select कर ले. और ओके बटन पर click करे.

अब आपका Group ready है, अगर आपके इस से संबधित कोई सवाल है तो पूछ सकते है.

Facebook Group को डिलीट कैसे करे:

आपको हमेशा एक बात का ध्यान रखना होना की, Group को डिलीट करने के लिए फेसबुक पर कोई option नही है, अगर आपने कोई ग्रुप बनाया है और आप use delete करना चाहते है तो आपको पहले जितने भी member है उनको remove करना है और फिर आप खुद को निकलदे.

इस post के माध्यम से हमे सिखा की, Facebook Group क्या है, Facebook Group कैसे बनाते है. अगर आपको हमारी यह jankari पसंद आए तो हमे निचे cooment करके जरुर बताए.
Facebook Group क्या है, Facebook Group कैसे बनाते है Facebook Group क्या है, Facebook Group कैसे बनाते है Reviewed by JALINDAR ALHAT on February 07, 2019 Rating: 5
Powered by Blogger.