कंप्यूटर (Computer) में password कैसे लगाए

कंप्यूटर (Computer) में password कैसे लगाए


हेल्लो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की computer में पासवर्ड कैसे लगाए अगर आपके कंप्यूटर में कोई पर्सनल डेटा या फाइल है तो आपको अपने कंप्यूटर में पासवर्ड लगाना बहुत जरुरी है. अगर किसी बच्चे ने आपके पर्सनल डेटा को खोला तो उसे डिलीट भी कर सकते है. इसलिए आप अपने कंप्यूटर में पासवर्ड लगाना बहुत जरूरी है.
आजकल सभी की जिन्दगी काफी पर्सनल हो गई है. अगर आप कोई ऐसे जगह काम करते है जहा पर बहुत सारे लोग एक ही कंप्यूटर पे वर्क करते है. ऐसे स्थिति में आपको अपने कंप्यूटर में पासवर्ड लगाना जरुरी है. तो चलिए दोस्तों जानते है की हम कैसे अपने कंप्यूटर में पासवर्ड लगा सकते है.

कंप्यूटर (Computer) में password कैसे लगाए

कंप्यूटर में पासवर्ड कैसे लगाए:


पाने कंप्यूटर को पासवर्ड लगाने के लिए आपको कुछ स्टेप फ़ॉलो करनी होंगी. वैसे तो कंप्यूटर में पासवर्ड लगाना बहुत आसान है.
1 :- सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर को start कीजिए.
2 :- कण्ट्रोल पैनल को ओपन करे.
3:-  अब आपके सामने कण्ट्रोल पैनल का विकल्प आएगा. कण्ट्रोल पैनल में आपको User account and family safety के विकल्प पर क्लिक करना होगा.   
4:-  User acoount का page ओपन होने के बाद आप Create a password for your account पर क्लिक करे.
5:-  अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा, यह पर आपको पासवर्ड लिखना है.

TIPS:


1. आपको न्यू पासवर्ड वाले बॉक्स में पासवर्ड टाइप करना है. आप पासवर्ड को ऐसा रखे जिसे याद रखना आसान हो जैसे की अपना नाम, मोबइल नंबर.

2. कांफोर्म पासवर्ड यह पर आपको वही पासवर्ड डालना है जो आपने पहले वाले बॉक्स में टाइप किया था.

3. Type a password hint – यह पर आपने जो पासवर्ड लिखा है उसकी हिंट लिखना है. क्योंकि अगर आपका पासवर्ड याद ना आए तो आप हिंट से जान सकते है.
Ex : अगर आपने 1234 पासवर्ड लिखा है तो आप हिंट में ६७८९ लिख सकते है.

4. अब आप क्रिएट पासवर्ड पर click करे.

अब आपके कंप्यूटर में पासवर्ड लग चूका है, जब भी आप कंप्यूटर शुरू करेंगे तो पासवर्ड डाल कर शुरू कर सकते है.
तो दोस्तों यह जानकारी आपको कैसी लगी हमे कमेंट करके जरुरी बताए और अधिक जानकारी पाने के लिए आप हमे फ़ॉलो भी कर सकते है.
कंप्यूटर (Computer) में password कैसे लगाए कंप्यूटर (Computer) में password कैसे लगाए Reviewed by JALINDAR ALHAT on February 01, 2019 Rating: 5
Powered by Blogger.