किसी भी Wifi का password कैसे पता करे


किसी भी Wifi का password कैसे पता करे


दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की आप किसी भी वाय फ़ाय का पासवर्ड कैसे पता कर सकते है. कभी-कभी हमारे इंटरनेट का स्पीड कम हो जाता है और हमे कोई अर्जेंट काम हो तो ऐसे में आप किसी भी वाय फाय का पासवर्ड कैसे पता कर सकते है और अपने मोबइल को जोड़ सकते है.

किसी भी Wifi का password कैसे पता करे


वाय फाय का password पता करने की मै आपको दो tricks बताऊंगा:-

मोबइल एप से वाय फाय का पासवर्ड pata करना:


सबसे पहले अपने मोबइल में Google Play store खोले और WiFi Map एप डाउनलोड करके install करे
इस एप को अब तक 10 million+ लोगने install किया है.
इनस्टॉल करने के बाद एप को open kare.
एप को open करते ही लोकेशन enable का option आता है जिसपे click करके अपनी लोकेशन ऑन कर दे.
उसके बाद आपको अपने पास के कनेक्टेड वाय फाय दिखाई देने लगते है जिस पर ब्लू कलर का बलून बना होता है.
उसके बाद आप उस blue कलर वाले बलून पे click करे.
उस के बाद उस वाय फाय का पासवर्ड आपको दिखने लगेगा.
यह है पहली Trick वाय फाय का पासवर्ड पता करने का.


मोबइल से Wifi ka Password Pata करे:


यह ट्रिक्स पहले वाली trick से थोड़ी अलग है इस ट्रिक में सबसे पहले आपका मोबइल rooted होना चाहिए.

मोबइल को root करने के बाद Google Play Store से "ES File Explorer File Manager app install" करे. उसके बाद आपको कुछ आसान से स्टेप follow करने है

"ES File Explorer File Manager" में डिवाइस storage open करे.
फिर data फोल्डर को ओपन करे.
अब आपको Misc नेम का फोल्डर दिखाई देगा उसको open करे.
वहां आपको वाय फाय का फोल्डर दिखाई देगा उसको open करे.
वाय फाय फोल्डर ओपन करने के बाद आपको 'wpa_suppicant.config' नेम की file दिखाई देगी.
उस file को 'Es File Explorer' से ओपन करे.
फाइल को ओपन करने पर आपको कुछ कोड दिखाई देंगे.
इस कोड में आपको 'ssid' और उसके 'niche psk' लिखा हुआ दिखाई देगा.
'SSID' के सामने आपको वाय फाय का नेम दिखाई देगा.
जबकि 'PSK' के सामने आपको वाय फाय का पासवर्ड लिखा हुआ मिल जायेगा.

दोस्तों आपको यह जानकारी पसंद आए हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे और अधिक जानकारी पाने के लिए हमारे साथ बने रहे.


किसी भी Wifi का password कैसे पता करे किसी भी Wifi का password कैसे पता करे Reviewed by JALINDAR ALHAT on January 31, 2019 Rating: 5
Powered by Blogger.