Wooplr se paise kaise kamaye in hindi
Wooplr se paise kaise kamaye in hindi
अगर आप अपना कोई बिजनेस
स्टार्ट करने के लिए सोच रहे हैं या फिर करना चाहते है तो आप सही पोस्ट पर आए है.
आज की इस पोस्ट में हम आपको ऑनलाइन स्टोर बनाकर पैसे कैसे कमाए ? सारी
जानकारी देंगे तो पोस्ट पूरा जरुर पढना जिससे आपको सारी जानकारी मिलेगी. बहुत सारे
लोग बिना पैसे लगाए बिजनेस करना चाहते है लेकिन उनको कोई आइडिया नही मिलती लेकीन
आज हम आपको बिना पैसे लगाए खुदका बिजनेस कैसे करे इसके बताएँगे. ऑनलाइन स्टोर
बनाने के लिए आपके पास मोबइल, इंटरनेट होना जरूरी है.
अपना स्टोर बनाने
के लिए सबसे बेस्ट वेबसाईट है www.wooplr.com इस वेबसाईट की मदद से आप अपना स्टोर बना सकते है ओभी बिना
पैसे लगाए. सबसे पहले आप इस वेबसाईट पर जाकर साईन अप करे उसके बाद अपने स्टोर को
यूनिक नाम दे. इस वेबसाईट की मदद से आप घर बैठे हजारों रूपए कमा सकते है. इस वेबसाईट
में आपको प्रोडक्ट सेलेक्ट करके उसे सोशल मीडिया पर शेर करना होता है. इस बिज़नेस
को करने के लिए आपको पैसे लगाने की जरूरत नही है. इस बिज़नेस को आप कही से भी कर
सकते है.
आप इस बिज़नेस को
पार्ट टाइम करके 15000 तक कमा सकते है
बस आपको क्या करना खाली प्रोडक्ट्स को उठा कर शेर करना है. अगर आपके पास बिज़नेस
शुरु करने के लिए पैसे नही है, तो यह बिज़नेस
आपके लिए सबसे बेस्ट बिज़नेस आइडिया है.
wooplr पर अपना खुद का
ऑनलाइन स्टोर कैसे बनाये:
1 : पहले आपको Wooplr
की वेबसाइट को ओपन कर लेना है.
2 : वेबसाइट पर जाने
के बाद आपको यहाँ पर आपको एक Open My Store का ऑप्शन दिखेगा
उसपर क्लिक करके अपनी सारी जानकारी डालना है. आपको अपना ईमेल, नाम और पासवर्ड डालना है. उसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना
है.
3 : अब आपके सामने एक
नया पेज खुलेगा यहाँ पर आपको आपने स्टोर का नाम मिलेगा और आप चाहे तो अपने स्टोर
का नाम बदल सकते है और साथ ही यही पर आपको अपना मोबइल नंबर भी डालना है. उसके बाद
कंटिन्यू के बटन पर clike करे. अब आपका
ऑनलाइन स्टोर बन चूका है.
4 : अब आपको यहाँ से
ऊपर राईट कार्नर पर तीन line पे click करके edit store डिटेल्स पर क्लिक करे यहाँ पर अपनी profile पिक और अपनी डिटेल डाल सकते है.
बस इतना काम करने
के बाद next काम होता है अपने
store में product को ऐड करना.
wooplr पर प्रोडक्ट कैसे
add करें.
1 : Add प्रोडक्ट का
ऑप्शन पर क्लिक करें.
2 : अब आपके सामने एक
नया पेज खुलेगा यहा पर आपको बहुत सारे product दिख जायेंगे अब आप उन प्रोडक्ट पर click करे. जो आपको शेर करना चाहते है. अब add
product का ऑप्शन दिखेगा उस पर
क्लिक् करे.
आप हमेशा उन
प्रोडक्ट को अपने स्टोर में add करे जिसका डिमांड
हो. product को add करके उन्हें अपने सभी सोशल मीडिया पर शेयर
कीजिए.
Wooplr से पैसे कमाना
आसान है या नहीं:
Wooplr पर अपना स्टोर
कैसे बनाए ये तो आप जान गए होंगे अब आपको बताते है की Wooplr से पैसे कमाना आसान है या नही आजकी स्थिति देखे
तो Wooplr से पैसे कमाना बहुत आसान
नही है क्योंकि अभी ये साइट नई है और इसे अपनी अलग पहचान बनाने में बहुत समय
लगेगा.
Wooplr धीरे धीरे पोपुलर हो रहा है और इस में लोग पैसे भी कमा रहे है. लेकिन हो सकता
आने वाले समय इससे आप अच्छी खासी कमाई होने लग जाए. अगर आपके पास वेबसाइट या
फेसबुक पेज है जिसमें 2 से 3 लाख follwer
है तो आप आसानी से इस से कमाई कर सकते हैं.
Wooplr se paise kaise kamaye in hindi
Reviewed by JALINDAR ALHAT
on
January 22, 2019
Rating: