घर बैठे इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए? Ghar baithe Paise Kaise Kamaye - Asan Tarike

घर बैठे इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए? Ghar baithe Paise Kaise Kamaye - Asan Tarike


दोस्तों आज की इस दोर में हम सब इंटरनेट का use करते है. हम रोज इंटरनेट पे कुछ ना कुछ सर्च करते रहते है. लेकिन दोस्तों आपको पता है की हम घर बैठे इंटरनेट से पैसे कमा सकते है. जी हा दोस्तों आप भी इंटरनेट से पैसे कमा सकते है. और दुनिया में बहुत सारे लोग इंटरनेट से बहुत अधिक पैसे कमा रहे है.

घर बैठे इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए? Ghar baithe Paise Kaise Kamaye - Asan Tarike



लोग सचमुच घर बैठे ऑनलाइन काम करके पैसे कमा सकते है?

जी हा दोस्तों दुनिया में बहुत सारे ऐसे लोग है, जो घर बैठे ऑनलाइन काम करके बहुत अधिक पैसे कमाते है. आज, मै आपको घर बैठे इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए के कुछ आसान तरीके शेर करने वाला हू. मै आपको बता दू यह काम कोई भी व्यक्ती कर सकता है यानिकी हॉउस वाइफ, कॉलेज स्टूडेंट या बिज़नेस मेन इस काम को करके बहुत अधिक पैसे कमा सकते है. 

इंटरनेट पे अलग अलग प्रकार के काम और घर बैठे पैसे कमाने के अवसर है और आप में से बहुत सारे लोगों ने form filling jobs, application install, और click on ads के बारे में जरुर सुने होंगे. मै यह कहता की उनमे से सभी पैसे नही देते है लेकिन विश्वास करिये उनमे से बहुत से scam होते है.


घर बैठे पैसे कमाने के लिए Shortcut जैसी कोई चीज नहीं होती है, लेकिन कुछ आसान तरीके है जैसे, इंटरनेट पे अपनी चीजे बेचना, सर्वे फॉर्म भरना और ऐसी ही अधिक सी चीजे जिनसे आप वास्तव में पैसे कमा सकते है. जब भी आप इन में से किसी भी वेबसाइट का चयन करें आप इंटरनेट पे पेमेंट के बारे में उनका review जरूर पढ़े, नही तो आपके साथ ऑनलाइन scam हो सकता है.

घर बैठे इंटरनेट से पैसे कमाने के आसान सरल तरीके:

Sell product:

आपने अमेज़न, ebay, olx, quickr, या ऐसे अन्य प्रकार की sites पर बहुत सारे second-hand stuff देखे होंगे और वो भी बिल्कुल कम दाम पर.
आपको केवल अच्छे मार्केटिंग की, और अच्छे images लेने की और अपनी चीज को बेचने के लिए ऑनलाइन डालने की जरुरत होती है.
ऑनलाइन मार्केटप्लेस घर बैठे बिना ज्यादा मेहनत किये पैसे कमाने का आसान तरीकों में से एक है. आपको बस ऐसी चीजो को ढूँढना होता है जिनका प्रयोग अब आप नहीं करते है. आपके सेल फोन, बुक, इलेक्ट्रोनिक चीजे से लेकर पुराने चीजे यह कुछ भी हो सकता है.
आपको बस अच्छे मार्केटिंग स्किल ऑनलाइन डालने की जरुरत होती है.
अपने चीजो का दाम ऑनलाइन देखे और उसके अनुसार अपना price रखें. अपने ब्राण्ड को लम्बे समय तक बनाये रखने की कोशिश करें. अपने दोस्त या रिलेटिव से अनुपयोगी और पुरानी चीजें भी ले सकते हैं और उन्हें इंटरनेट पर बेचना शुरू कर सकते है. हमेशा याद रखे की जो चीजे आपके लिए बहुत उपयोगी नहीं है, वो कई लोगों के लिए बहुत उपयोगी हो सकती है. आपको कभी कभी, उनके लिए अच्छी कीमत मिल जाती है.

अमेज़न, ebay या अन्य किसी प्रकार के ऑनलाइन मार्केटप्लेस के साथ सेलर के लिए रजिस्टर करें. हमेशा याद रखे अपनी चीजे इंटरनेट बेचने के लिए आपको bank account या paypal account होना जरुरी है.

यदि आप अपनी चीजों को जल्दी और आसानी से बेचना चाहते है तो उस प्रोडक्ट के लिए ऐसा price tag रखें जो reasonable हो और कोई भी व्यक्ति इसे आसानी से खरीद सके.


Blog:-


अगर आप लिखने के शोकिन है तो आप घर बैठे इंटरनेट से बहुत अधिक पैसे कमा सकते है. ब्लोगिंग या फ्रीलांसर राइटिंग आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है.

खुद का Blog, शुरुआत करने का सबसे बेहतरीन तरीका है. आप BlogSpot पर मुफ्त ब्लोग बना सकते है और गूगल की ad लगाकर पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं.

आपके ब्लॉग पे जितना traffic है इसे payment में बदलता है इसलिए आपको अपने blog पर बहुत अच्छे amount के ट्राफिक की जरुरत होगी. आप अन्य ब्लॉग पर comment कर सकते हैं और अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक divert करने के लिए अन्य ब्लॉग owners के साथ links बना सकते है. इसके बाद, अपने ब्लॉग पर गूगल ads paste करें.


online paid surveys:


online paid surveys यह तरीका हम सबके बीच सबसे ज्यादा कॉमन है. अब मैं आपको बताता हूँ की ये ऑनलाइन सर्वे कैसे काम करते है. ऑनलाइन सर्वे में कुछ सवालो के जवाब देने होती हैं, जो आमतौर पर प्रसिद्ध उत्पादों और सेवाओं के बारे में users के opinion के लिए उन्हें pay करती हैं.

कुछ सर्वे कम्पनीज contestants को try करने के लिए मुफ्त सेवाएं और उत्पाद भी भेजती है. यदि आप online paise कमाने के किसी सर्वे कम्पनीज की तलाश में हैं तो किसी भरोसेमंद company के साथ register करने के बारे में सोचें और आगे बढ़ें.
मैं आपको सलाह दूंगा कि आप सर्वे कंपनी के साथ रजिस्टर उस कम्पनी के बारे में पूरा review जरुर पढ़े. क्योंकि सर्वे के लिए पे करने वाली अच्छी साइट ढूँढना बहुत मुश्किल है और paid surveys के साथ बहुत सारे scam शामिल होते हैं.


Freelance writing:


अगर आपके पास अच्छी राइटिंग स्किल है तो freelance राइटर बनकर आप अच्छी कमाई कर सकते है freelance writer एक ऐसा काम है जो आप घर बैठे कर सकते है. ब्लॉग से पैसे कमाने में समय लगता है लेकिन freelance राइटर से आपको काम पूरा हो जाने के बाद तुरंत पे कर दिया जाता है.
आपको freelance writers हमेशा ऐसे लोग मिल सकते हैं जिन्हें freelance राइटर की तलाश होती है या फ्रीलांसर writing का काम ढूंढने के लिए आप ऑनलाइन साइट का भी प्रयोग कर सकते है. दो तरीके हैं जिन्हें आप चुन सकते हैं: Expert राइटर या random topic राइटर. या तो आप अपने expertise पर आधारित आर्टिकल लिख सकते है.

आसान तरीका यह है कि आपको टॉपिक दिए जाएंगे, और आपको इसपर रिसर्च करने की और 500-1500 शब्दों का आर्टिकल लिखने की जरुरत होती है. दूसरे स्तर में, आपको आर्टिकल के length और क्वालिटी के आधार पर पैसे दिए जाएंगे.


youtube pe video upload kare ke paise kamaye:



यह online paise kamane ka sabse सबसे आसान तरीका है. अब तक की एक ऐसी चीज है, जिसे कोई भी कर सकता हैं और पैसे कमा सकता हैं.
जरुरी नही है की यह कोई टेक्निकल video हो, आप commedy से लेकर serious तक कुछ भी हो सकता है. video का ओरिजिनल होना जरुरी होता है और आप यूटूब पर videos अपलोड कर सकते है और google की ad का प्रयोग करके इससे पैसे कमा सकते है.
घर बैठे पैसे कमाने के सभी विकल्पों में से मुझे यूटूब videos से पैसे कमाना passive इनकम कमाने का सबसे आसान और सरल तरीका लगा.


महिलाएं जो घर पर रहती है, वे कुकेज video या ऐसी ही अन्य चीजें शुरू करने के बारे में सोच सकती है. यदि आप योग, Exercise, में अच्छे है तो आप खुद के हाऊ टू videos बनाकर उन्हें YouTube पर डाल कर उनपर ads enable कर सकते है.
घर बैठे पैसे कमाने के बहुत सारे अवसर और विकल्प मौजूद है, जिन्हें आप चुन सकते है और आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते है. ज्यादातर लोग करते हैं वो यह की वे एक बार में बहुत सारे विकल्पों पर काम करने का प्रयास करते है, और इस प्रक्रिया में वे कभी भी किसी एक विकल्प के प्रभाव को ध्यान नहीं कर पाते हैं.


घर बैठे कमाई करने के और अधिक विकल्प और updates प्राप्त करने के लिए आप हमें फ़ॉलो कर सकते है.
घर बैठे इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए? Ghar baithe Paise Kaise Kamaye - Asan Tarike घर बैठे इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए? Ghar baithe Paise Kaise Kamaye - Asan Tarike Reviewed by JALINDAR ALHAT on January 07, 2019 Rating: 5
Powered by Blogger.