Small Business ideas in hindi 2019

Small Business ideas in hindi 2019


अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना हर किसी का सपना होता है हालांकि बहुत सारे लोग पैसे ना होने के कारण अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाते. लेकिन दोस्तों आज हम आपको कम पैसे में बिजनेस आईडियाज आपके साथ शेयर करने वाले हैं आप कम पैसे में  खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. और आप अपने घर परिवार को चला सकते हैं.

Small Business ideas in hindi 2019



छोटे बिजनेस करने के फायदे:

  • ज्यादा पैसे की आवश्यकता नहीं होती, जिससे अगर आपका बिजनेस बंद होता है तो आपका ज्यादा नुकसान नहीं होता.
  • आपको ज्यादा मेन पावर की जरूरत नहीं पड़ती 
  • छोटा बिजनेस करने से आपको अनुभव आ जाता है. और आप धीरे-धीरे अपने काम को बड़ा कर सकते हैं.
  • छोटा बिजनेस करने के लिए कम पैसे की जरूरत होती है जिन्हें आप अपने रिश्तेदारों से भी ले सकते हैं.





Small business ideas.



दोस्तों छोटे व्यवसाय शुरू करने के लिए आपके पास जितनी छोटी पूंजी है आप उसी से व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. याद रखें अपने व्यवसाय में सफल होने के लिए आपको योजना बनानी होगी और पूरे योजना के साथ आपको अपना व्यवसाय शुरू करना होगा. आप जिस वस्तु और सेवाएं बाजार में पेश कर रहे हैं उसका पूरा आप पहले योजना बनाएं.


व्यवसाय शुरू करने से पहले आप उन लोगों से सलाह ले जो पहले व्यवसाय कर रहे हैं. व्यवसाय शुरू करने से पहले अपने ग्राहक का एक डेटाबेस जरूर बनाएं.

14 small business idea



1. mobile phone repair
भारत में लगभग 300 million  से अधिक स्मार्टफोन उपयोगकर्ता है इसके अलावा यह आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. रोज नए नए स्मार्टफोन मार्केट में आ जाते हैं. मोबाइल एक्सेसरीज की मांग आजकल कई गुना बढ़ रही है. आप mobile phone repair का स्टोर kholkar अच्छे खासे इनकम कर सकते हैं.


2. network marketing
नेटवर्क मार्केटिंग जिसे मल्टी लेवल मार्केटिंग के रूप से भी जाना जाता है एक उत्कृष्ट व्यवसाय है हालांकि आपको अच्छी तरह से इंटरनेट पर सर्च करके अच्छे कंपनी के साथ इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं इस व्यवसाय को करके आप अच्छा खासा इनकम कर सकते हैं.



3. meal service
महिलाओं के लिए सबसे अच्छा व्यवसाय है आजकल भोजन की वर्क प्लेस डिलीवरी की बहुत बड़ी मांग है आप अपने छोटे व्यवसाय को शुरू करने के लिए ताजा और पौष्टिक भोजन तैयार करके कार्यालयों और घरों में आप दे सकते हैं और आप अच्छा खासा इनकम इससे जनरेट कर सकते हैं.


4. cakes making
केक मेकिंग एक अच्छा व्यवसाय है इस व्यवसाय को आप कम निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं इस छोटे से व्यवसाय में आपको बहुत सारा मुनाफा हो सकता है आप हमेशा बेहतर स्वाद और अच्छी क्वालिटी के साथ अपना प्रोडक्ट बेचे.

5. travel service
ट्रैवल और सर्विस एक बहुत ही अच्छा व्यवसाय है अगर आपके पास एक कार है तो आप इस व्यवसाय को बहुत आसानी से कर सकते हैं आप इंटरनेट पर बहुत सारी ऑनलाइन साइट है जैसे ओला कैब वहां भी रजिस्टर कर सकते हैं.

6. Ice creams
आइसक्रीम का व्यवसाय शुरू करना सबसे आसान तरीका है आप एक अच्छी जगह पर आइसक्रीम का व्यवसाय स्टार्ट कर सकते हैं लोग आइसक्रीम खाना बहुत पसंद करते हैं आइसक्रीम का व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको कम निवेश की जरूरत होगी.


7. used laptop
लोग अपने पुराने लैपटॉप भेज देते हैं और नवीन उत्तम सुविधाओं के अनुसार नए लेपटॉप खरीद लेते हैं. ऐसे लैपटॉप खरीद कर आप उसे रिपेयर करके उसे दोबारा भेज सकते हैं इस व्यवसाय को करने के लिए आपको बहुत कम पूंजी की जरूरत होगी.



8. manpower supply
हर व्यवसाय को लगभग दैनिक आधार पर man सप्लायर का आवश्यकता होती है आप एक कम इन्वेस्टमेंट में मैन सप्लायर का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. कभी कभी घर की सफाई के लिए मैन पावर की जरूरत होती है.

9. stationery supply
स्कूल कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थाओं के साथ साथ व्यवसायिक को भी स्टेशनरी की आवश्यकता होती है इनमें नोटबुक पेन पेंसिल लिफाफे बुक्स आदि की आवश्यकता होती है. थोड़ी निवेश और कुछ संपर्क के साथ आप इस शानदार व्यवसाय में काम कर सकते हैं.



10. freelancing
अगर आपके पास एक कंप्यूटर और इंटरनेट कनेक्शन है तो आप घर बैठे बैठे फ्री लांसिंग करके अच्छी-खासी पूंजी कमा सकते हैं. आप इंटरनेट पर अच्छे वेबसाईट पर रजिस्टर करके अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. इसमें आपको कोई भी पूंजी की आवश्यकता नहीं है.

11. blogging
अगर आपको कुछ भी लिखना पसंद है तो आप ब्लॉगिंग से बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं हो सकता है आप टेक्निकल चीजें अच्छी तरह से लिखते हो हेल्थ रिलेटेड लिख सकते हो या कोई भी चीज अगर आप लिखने के शौकीन हैं तो आप ब्लॉक शुरू कर सकते हैं. ब्लॉक शुरू करने के लिए आप गूगल ब्लॉक्स्पॉट पर शुरुआत कर सकते हैं आपको बिना किसी पूंजी के इस काम को आप कर सकते हैं.


12. youtube video
Youtube  से पैसे कमाने के लिए आपको वीडियो बनाकर उसे यूट्यूब पर अपलोड करना होगा आज कल यूट्यूब से बहुत सारे लोग पैसे कमा रहे हैं बस आप ऐसे वीडियो बनाएं जो लोगों को पसंद आए. जब ज्यादा व्यूज आए तो ऐड दिखाकर आप पैसे कमा सकते हैं.

13. Translator
Translator कंटेंट का मतलब एक भाषा को दूसरी भाषा में बदलना अगर आप की इंग्लिश अच्छी है तो आप इंग्लिश को हिंदी ट्रांसलेट करने का काम कर सकते हैं इसमें आपको इंग्लिश में आर्टिकल मिलेंगे जिनको आप हिंदी में ट्रांसलेट करेंगे यह काम आपको फ्रीलांसर वेबसाइट पर मिल जाएगा.

14. ऑनलाइन प्रोडक्‍ट sell
मोबाइल हो या खिलौना आप इसे online भी बेच सकते हैं। आप अगर सर्च करेंगे तो ऐसी कई सारी website हैं जो कि online मोबाइल और खिलौने उपलब्‍ध कराती हैं। तो वहीं आप कपड़े भी ऑनलाइन बेच सकते है आप कॉस्‍मैटिक प्रोडक्‍ट भी ऑनलाइन बेच सकते हैं. अगर आपके पास कम बजेट है तो आप किसी distributer या wholseller से प्रोडक्ट खरीद सकते है. इससे आपका बिजनेस न केवल आपके शहर बल्कि पूरे देश में धीरे-धीरे बिकना शुरू हो जाएगा। इस तरह से आप अच्छा पैसा कमा सकते है।


हमारी राय

छोटा बिजनेस करने के लिए बहुत सारे पैसे की जरूरत नहीं है आपको बस उस बिजनेस के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है.
आप अपने बिजनेस को सही ढंग से करें और बहुत कामयाब बने.
आप हमें कमेंट में बताएं कि आपको हमारी स्मॉल बिजनेस आइडिया पोस्ट कैसी लगी.
Small Business ideas in hindi 2019 Small Business ideas in hindi 2019 Reviewed by JALINDAR ALHAT on January 08, 2019 Rating: 5
Powered by Blogger.