Admob se paisa kaise kamaye, What is Admob in hindi
Admob se paisa kaise kamaye, What is Admob in hindi
नमस्कार दोस्तों
कैसे हो आप लोग उम्मीद करते हैं आप सभी अच्छे होंगे दोस्तों आज का हमारा जो टॉपिक
है एडमॉब से पैसे कैसे कमाएं और एडमॉब क्या है तो चलिए आज सीख लेते हैं.
एडमॉब एक गूगल
का प्रोडक्ट है और यह मोबाइल एप्लीकेशन को मोनेटाइज करने का काम करता है जिससे
मोबाइल एप क्रिएटर बहुत अधिक पैसे कमा सकते हैं. आपने किसी एप्लीकेशन में देखा
होगा कि उसमें बीच में ऐड लगा होते हैं. आप लोग सोच रहे होंगे कि एपीके क्रिएटर
आखिर क्या काम करते हैं और कैसे पैसे कमाते हैं तो मैं आप लोगों को बता दूं कि वह
लोग बस थोड़ी सी मेहनत करके अपने आप में एडमॉब की एड लगाकर पैसे कमा लेते हैं.
अब आप सोच रहे
होंगे कि एडमॉब में अकाउंट कैसे बनाएं?
एडमॉब में
अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है इसमें आपको ऐडसेंस की तरह हो अप्रूवल लेने के लिए
वेट नहीं करना पड़ता बस एप लाइक कीजिए और हो गया.
एडमॉब का अकाउंट
बनाने के लिए क्या-क्या जरूरी होता है?
एडमॉब का अकाउंट
बनाने के लिए आपके पास एक ईमेल आईडी मोबाइल नंबर और आपके एप्लीकेशन का एड्रेस होना
जरूरी है. एप्लीकेशन का एड्रेस फिल करना होता है बस हो गया और आपके मोबाइल पर एक
पासवर्ड आएगा और आपको अपना पासवर्ड इंटर करके अपने अकाउंट को वेरीफिकेशन करना
होगा.
अपने एप्लीकेशन
को मोनेटाइज कैसे करें?
आप अपने
एप्लीकेशन को एडमॉब के साथ आसानी से मोनेटाइज कर सकते हैं. आपको अपने एडमॉब अकाउंट
में जाना है और वहां पर अपना मोबाइल एप्लीकेशन का नाम डालकर अपने मोबाइल एप्लीकेशन
के लिए ऐड यूनिट आईडी को तैयार करना है.
अब आपको
एप्लीकेशन में उस ऐड यूनिट आईडी को लगा देना है बस हो गया आपका एप्लीकेशन
मोनेटाइजेशन.
एडमॉब से पैसे
कैसे मिलेंगे?
एडमॉब गूगल
ऐडसेंस की तरह काम करता है जिस तरह गूगल ऐडसेंस आपको पैसा देती है बस उसी तरह
एडमॉब भी पैसा देता है. अपने जो ऐड लगाई है उस ऐड पर जब कोई यूजर क्लिक करता है तो
एडमॉब आपको पैसा देगा मैं आपको एक बात और बताना चाहता हूं एडमॉब आपको बहुत ही पैसा
देती है अगर आप की यूजर केनेडा, अमेरिका है. तो आपको एक क्लिक का 2 से $3 भी मिलता है. अगर आपको यह सब फेक लगता है तो
मैं आपको बता दूं यह फेक नहीं है. एडमॉब सच में पैसा देता है. मोबाइल एप्लीकेशन
में काम करने वाले लोग भी बहुत अधिक पैसा कमा रहे हैं.
एप्लीकेशन लोगों
तक कैसे पहुंचाएं?
अगर आपका
एप्लीकेशन एंड्राइड है तो आपको गूगल प्ले स्टोर में अपना अकाउंट बनाना होगा और
वहां पर अपने एप्लीकेशन को पब्लिश करना होगा. गूगल प्ले स्टोर से आपकी एप्लीकेशन
में बहुत सारे यूजर्स आ जाएंगे. याद रखें आप को एप्लीकेशन अच्छी तरह से बनवाना है.
अगर आपका एप्लीकेशन अच्छे से बनाया होगा तो बहुत अधिक अच्छे से आप कमाई कर सकोगे.
Admob se paisa kaise kamaye, What is Admob in hindi
Reviewed by JALINDAR ALHAT
on
January 16, 2019
Rating: