Mutual fund kya hai in hindi

Mutual fund kya hai




नमस्कार दोस्तों कैसे है आप उम्मीद करते है आप अच्छे होंगे. दोस्तों इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की Mutual fund kya hai? और कैसे काम करता हैं और आप भी म्यूचल फंड में कैसे इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं दोस्तों हर कोई चाहता है कि उसकी एक्स्ट्रा इनकम होजाये या फिर उसकी जो शेविंग है. उसको कहीं अच्छी जगह इन्वेस्ट करके अच्छे रिटर्न्स पाए कुछ लोग अपने पैसे को बैंक में रखते है वहां से उनको इंटरेस्ट आता है. कुछ लोग अपने पैसे की पिक डिपाजिट करवा देते हैं या फिर कुछ लोग गोल्ड में इन्वेस्ट करते हैं. या फिर कुछ लोग शेयर मार्केट में पैसे लगाते है, बहुत लोग कंफ्यूज रहते हैं की Muchual fund में पैसे लगाये या नही.

Mutual fund kyu hai in hindi


Mutual fund में पैसे लगाने के लिए डिमैट अकाउंट की जरूरत भी नहीं होती है और उसमें कोई ज्यादा रिस्क भी नहीं है और आप समझदारी से इन्वेस्टमेंट को आगे ले जा सकते हैं और आपको सालाना 10 से 20% तक की ग्रोथ देखने को मिल सकती है अब हम समझ लेते है की यह कैसे काम करता हैं और आप इस में किस तरह से हर महीने की इंगेजमेंट कर सकते हैं. आपको किसी बैंक या फिर किसी ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी की वेबसाइट पर e-kyc को पूरा करना होता है और आप e-kyc पूरा करने के बाद पनिशमेंट कर सकते हैं. दोस्तों जिसको शेयर मार्केट की नॉलेज नहीं है उसके लिए मुश्किल होता है कि शेयर मार्केट में कैसे निवेश करें और अच्छे रिटर्न्स कैसे पाए. इसीलिए आप Mutual fund में इन्वेस्ट कर सकती हैं क्योंकि Mutual fund में पैसा इन्वेस्ट करना बहुत आसन है.

Mutual Fund के प्रकार :

ग्रोथ फंड
गिल्ट  फंड
बैलेंस फंड
डेब्टस फंड
इक्विटी फंड
मनी मार्केट फंड


वैसे तो Mutual fund 7 प्रकार के होते हैं लेकिन सबसे ज्या दा चर्चा सिर्फ 5 प्रकारों के fund की होती है। ये fund है ग्रोथ फंड, गिल्‍ट फंड, बैलेंस फंड, डेब्टह फंड, मनी मार्केट फंड, और लिक्विड फंड। अब आपको इन फंडों के बारे में विस्ता7र से बताएंगे।

ग्रोथ fund
ग्रोथ fund इस fund की मदद से अधिकतम फायदा प्राप्तब करने का प्रयास किया जाता है. इसके अंतर्गत उन company में निवेश किया जाता है जो मार्केट में अच्छाे ग्रोथ करती है लेकिन इस fund में जोखिम ज्याnदा होता है.


गिल्टो fund
गिल्टो fund यह fund सबसे ज्याफदा secure fund माना जाता है। इसमें company निवेशकों से लिया हुआ पूरा पैसा सरकारी योजनाओं में लगा देती है। क्योंकि, इसमें सरकार का backup रहता है, इसलिए paisa डूबने का खतरा नहीं रहता है।



बैलेंस fund
बैलेंस fund को hybride fund भी कहते हैं. यह कॉमन stock, बांड और अल्पानवधि बांड होता है. इस fund में जोखिम कम होता है. और ज्याकदातर निवेश की गई इवेस्टमेंट की सुरक्षा की गारंटी होती है. इस तरह से कह सकते है की यह fund लाभदायक है.




डेब्टह fund
जहां इक्विटी Mutual fund पब्लिक लिस्टेड compani में निवेश करते हैं, वहीं डेब्ट fund सरकारी और compani की फिक्स-income सिक्योरिटीज में निवेश करते हैं. इन में कॉर्पोरेट बॉण्ड, govrment सिक्योरिटीज, ट्रेजरी bill, money मार्केट इंस्टूमेंट्स और अन्य कई प्रकार की डेब्ट सिक्योरिटीज शामिल है.


इक्विटी fund
इक्विटी fund, एक Mutual fund होता है जो stock में मुख्यर रूप से निवेश करता है। यह सक्रिय या निष्क्रिय (इंडेक्से fund) रूप से प्रबंधित हो सकता है. इक्विटी fund को stock fund के रूप में भी जानते है. stock Muchual fund, मुख्य रूप से compani के आकार, पोर्टफोलियो और भूगोल में holdings की निवेश शैली के अनुसार वर्गीकृत किए जाते है.



मनी मार्केट fund
यह fund अल्पकालिक fixed आय प्रतिभूतियों जैसे सरकारी बांड, ट्रेजरी bill, बैंकरों की स्वीकृति, वाणिज्यिक पत्र और जमा प्रमाणपत्रों में निवेश करते है. यह एक secure निवेश होते है, लेकिन इसमें अन्य प्रकार के Mutual fund की तुलना में थोड़ा कम रिटर्न प्राप्तक होता है। यह fund एक सुरक्षित fund है यह उन लोगों के लिए है, जो की तुरंत निवेश का फायदा भी चाहते है.
Mutual fund kya hai in hindi Mutual fund kya hai in hindi Reviewed by JALINDAR ALHAT on January 15, 2019 Rating: 5
Powered by Blogger.