मोबाइल की बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाने का तरीका
मोबाइल की बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाने का तरीका
हेल्लो दोस्तों कैसे हो
आप उम्मीद करते है अच्छे होंगे. आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे की मोबाइल की
बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाए. आज की तारीक में भारत में लगभग 30 करोड़
से ज्यादा लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है और mobile इस्तेमाल करने वाले लोगो कि संख्या बहुत तेजी से बढ़
रही है वैसे सभी स्मार्टफोन user
अपने मोबाइल की battery
लाइफ को लेकर परेशान रहते है क्योंकि मोबाइल की battery उतनी नही चलती है जितनी उस से अपेक्षा रहती है आज की जीवनशैली में स्मार्टफोन
हर इंसान के पास है जिसके बिना शायद ही कोई user
रह पाता होगा.
smartphone के साथ एक परेशानी भी रहती अगर इस की battery ख़त्म हो जाये तो smartphone किसी काम का नही रहता है आज हम आपको battery चार्ज करने का तरीका बता रहे है. जिनसे आप अपने mobile की battery का सही से ख्याल रख सकते है. और साथ ही mobile
का बैटरी backup
भी बढ़ा सकते है पहले smartphone में रिमूवल battery आती थी जो अगर ख़राब भी हो जाए तो दूसरी battery
डलवा सकते है आज के समय में ज्यादातर smartphone में नॉन रिमूवल battery
के साथ आ रहे है ऐसे में अगर mobile की battery खराब हो जाती है तो आपका smartphone
भी किसी काम का नही रहेगा तो mobile की बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाये,
battery बचाने के उपाय और मोबइल
की battery चार्ज करने का तरीका इस बारे में आपको जानकारी रहेगी तो आप अपने smartphone और battery
को ख़राब होने से बचा सकते है.
मोबाइल की बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाए battery चार्ज करने का तरीका
दूसरी टिप्स है
मोबाइल की बैटरी को कभी भी फुल चार्ज नही करना चाहिए mobile यूजर लगभग सारे लोगो की यही कोशिश रहती है कि mobile
हमेशा ही फुल charge रहे लेकिन ऐसा करने से mobile की बैटरी जल्दी ख़राब हो जाती है. मोबाइल की बैटरी को हमेशा 90% से ज्यादा charge नही करना चाहिए.
mobile की बैटरी की charge
कभी भी ख़त्म नही होने देना चाहिए जब आपके mobile
की बैटरी डिस्चार्ज हो जाती है तो उसे फिर से
चार्ज करने में battery के सेल पर
अतिरिक्त दवाब पड़ता है, इसलिए जितना हो
सके अपने mobile की battery
की चार्ज ख़त्म होने से पहले चार्ज कर लेना
चाहिए.
जब भी mobile
को charge पर लगाते है, तो अतिरिक्त लगे मोबाइल कवर को निकाल देना चाहिए अक्सर लोग अपने mobile
में लगे mobile कवर के साथ ही mobile को charge पर लगा देते है
लेकिन ये कवर mobile की battery
ख़राब कर देते है क्योंकि इसके कारण battery
की गर्मी बाहर नही निकल पाती है इसलिए mobile
को charge करते समय अतिरिक्त कवर को निकाल देना चाहिये.
मोबाइल की बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाये या battery बैकअप कैसे बढ़ाये इस बारे में आप जान गए होंगे. इसके साथ non रिमूवल
बैटरी वाले mobile के लिए ये उपाय कारगर साबित हो सकते है. क्योंकि इन non रिमूवल
mobile की बैटरी खराब होने के साथ mobile
भी किसी काम का नही रहता है अगर आपके पास non रिमूवल
battery वाला स्मार्टफोन है तो आपको battery
बचाने के उपाय जरुर आजमाना चाहिये.
आपको हमारी यह पोस्ट कैसी
लगी हमे कमेन्ट करके जरुर बताए और हमारे इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे.
Whatsapp Deleted Message Kaise Padhe
Whatsapp Deleted Message Kaise Padhe
मोबाइल की बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाने का तरीका
Reviewed by JALINDAR ALHAT
on
February 20, 2019
Rating: