अपने Jio नंबर पे खुद से ऑनलाइन Recharge कैसे करे


अपने Jio नंबर पे खुद से ऑनलाइन Recharge कैसे करे


हेल्लो दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की अपने Jio नंबर पे खुद से ऑनलाइन Recharge कैसे करे. रिलायंस Jio कोन नहीं जनता आजकल जिओ के आने के बाद telecom सेक्टर्स में बहुत ही बड़ा बदलाव आया है, जो लोग internet चलने से भी कतराते थे वो भी अब दिन भर internet खोल के चलते रहते है. जैसा की आपको पता ही होगा की 5 सितम्बर 2016 से 31 दिसंबर 2016 तक Jio के वेलकम ऑफर के तहत जिओ ने सब कुछ फ्री दिया था जिसका लुफ्त बहुत से लोंगो ने उठया उसके बाद 1 जनवरी 2017 से 31 मार्च तक Jio ने अपने हैप्पी नई ईयर ऑफर के तहत अपने फ्री ऑफर को बरक़रार रखा. लेकिन जिओ ने इसके बाद भी अपने फ्री ऑफर को एक्सटेंड करते हुवे अपने jio समर दन दना दन ऑफर के तहत 1 अप्रैल 2017 से जून 2017 तक ऑफर को बरक़रार ही रखा.

अपने Jio नंबर पे खुद से ऑनलाइन Recharge कैसे करे


आजके समय में भी jio अपने offer को बरक़रार रखा है उसने अपने नए ऑफर का नाम jio धन धना धन के तहट Rs.399 में 3 महीने तक 1.5 जब per day data/ फ्री अनलिमिटेड calling और पैर डे 100 messge दे रही है. और जिओ ने कुछ नए offer plan भी लांच किए गए है जिसे आप recharge करवा सकते है. अगर आपने अभी तक अपने jio par रिचार्ज नहीं करवाया है तो इस जानकारी को पढ़कर आप खुद अपने जिओ नंबर पर recharge कर पाएंगे.

Jio Recharge कैसे करे-


:- सबसे पहले Jio का app खोले.

:- उसके बाद app में अपना Jio नंबर दाल कर सबमिट करिए.

:- फिर आपके सामने plan की लिस्ट आ जाएगी उसमे से आप जो भी प्लान लेना चाहते है उसे     सेलेक्ट कर के buy पर click करे.

:- अब आपको ऑनलाइन पेमेंट करना है आप कोई भी पेमेंट ऑप्शन चूसे कर सकते है जैसे इन्टरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, pytm या फिर इतर मोबइल वॉलेट. पेमेंट होने के बाद आपका recharge हो जाएगा. आप अपने मोबइल में माय jio अप्प में जाकर अपना प्लान को चेक कर सकते है.

यह भी पढ़े - 


अपने Jio नंबर पे खुद से ऑनलाइन Recharge कैसे करे अपने Jio नंबर पे खुद से ऑनलाइन Recharge कैसे करे Reviewed by JALINDAR ALHAT on February 08, 2019 Rating: 5
Powered by Blogger.